राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 3 2025 9:38PM बिना वीजा के भारत आ रही चीनी महिला को भेजा वापसचंपावत/नैनीताल, 03 अप्रैल (वार्ता) नेपाल सीमा से भारत में घुसने का प्रयास कर रही एक चीनी महिला को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया और उसे पूछताछ के बाद वापस भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 02 अप्रैल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम भारत-नेपाल सीमा से सटी बनबसा चेक पोस्ट पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान नेपाल के गड्ढा चौकी होते हुए भारत में घुसने का प्रयास कर रही एक चीनी महिला यांग क्वान के दस्तावेजों की जांच की गयी।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.