राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 4 2025 8:45PM बाराबांकी सड़क हादसे में 16 लोग घायलबाराबंकी 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में शुक्रवार दोपहर मुंडन करने जा रहे लोगों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 16 लोग घायल हो गए।घायलों में छह लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। सूत्रों के अनुसार टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के पड़ारावा गांव निवासी देवीदीन अपने पुत्र गणेश के मुंडन संस्कार के लिए परिवार व रिश्तेदारों संग जा रहे थे। सभी लोग दो पिकअप वाहन में सवार थे तभी दरियाबाद के जेठौती कुर्मियान गांव के पास आगे जा रही पिकअप पलट गई। घटना में सावित्री की तीन उंगलियां कट गईं, पराना और प्रदीप को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि नौ माह की गर्भवती सुनीता का सीएचसी में इलाज चल रहा है।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहत-बचाव कार्य किया।सं.संजयवार्ता