राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 3 2025 10:34PM बिहार के 60 प्रतिशत से अधिक लोग बदलाव चाहते हैं : प्रशांतपटना, 03 अप्रैल (वार्ता) जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज दावा किया कि बिहार में 60 प्रतिशत से अधिक लेाग बदलाव चाहते हैं। श्री किशोर ने गुरुवार को कहा कि जन सुराज किसी जाति, धर्म, संप्रदाय या क्षेत्र विशेष की राजनीति नहीं करता है। हम हर उस बिहारी की राजनीति कर रहे हैं जो बिहार में बदलाव चाहता है। पिछले 30 साल से बिहार में विकल्प की कमी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डर से मुस्लिम समुदाय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को वोट देता है लेकिन वर्तमान में बिहार में किसी भी दल का समर्थक हो पर करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग नया विकल्प और बदलाव चाहते हैं। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.