राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 4 2025 11:36AM भागलपुर : आपसी विवाद में दो युवकों की हत्याभागलपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा चौक थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दो युवकों ने एक-दूसरे को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी। नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी शुभम मिश्रा एवं करण पोद्दार गुरुवार की देर रात को गांव के काली मंदिर परिसर स्थित कुएं के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले लिया और दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल दोनों युवकों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखकर उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गयी।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.