राज्यPosted at: Apr 6 2025 3:20PM भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के साथ विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित-दियाकुमारी
जयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के साथ ‘विकसित भारत के निर्माण’ के लिए संकल्पित है।
सुश्री दिया कुमारी रविवार को भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवामहल विधानसभा के पौंड्रिक मंडल में वार्ड संख्नया 27 के बूथ संख्या 95 में बूथ अध्यक्ष सुभाष बिंदल के आवास पर पार्टी का झंडा लगाया और यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं भाजपा को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।