Thursday, Apr 3 2025 | Time 13:56 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल स्थित सीआरडब्ल्यूएस कारखाने ने 1369 कोचों की ओवरहॉलिंग

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के भोपाल स्थित सीआरडब्ल्यूएस कारखाने ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1369 कोचों की पूरी तरह से जांच और उसकी मरम्मत का कार्य किया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के नेतृत्व पमरे ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 8307 कोचों एवं वैगनों की जांच और मरम्मत (ओवरहॉलिंग) की, जो रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 7968 के लक्ष्य से 4 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि भोपाल के सीआरडब्ल्यूएस कारखाने ने 1369 कोचों का अनुरक्षण किया, जबकि कोटा स्थित डब्लूआरएस कारखाने ने 6938 वैगनों की मरम्मत पूर्ण की। यह दोनों कारखानों का अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन माना जा रहा है।