Friday, May 3 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भू-राजनीतिक तनावों से रत्न आभूषण निर्यात प्रभावित, दूसरी छमाही पर उम्मीद

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत से रत्न-अभूषण का निर्यात अप्रैल-मार्च 2023-24 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में14.94 प्रतिशत घटा इस दौरान आयात में भी 13.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
देश में रत्न और आभूषण उद्योग के शीर्ष मंच भारतीय रत्न-आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-मार्च 2023-24 में इस क्षेत्र का सकल निर्यात 3202.21 करोड़ डॉलर रहा। वर्ष 2022-23 में रत्न आभूषण निर्यात 3764.62 करोड़ डॉलर के बराबर था। यह निर्यात में सालाना आधार पर 14.94 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
जीजेईपीसी के अनुसार मार्च 2024 के महीने में, रत्न और आभूषण का सकल निर्यात सालना आधार पर 11.85 गिर कर 229.26 करोड़ डालर रहा जबकि एक साल पहले इसी माह निर्यात 260 करोड़ डॉलर था।
अप्रैल 2023-मार्च 2024 की अवधि के लिए रत्न और आभूषण का कुल सकल आयात 2226.78 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2584.45 करोड़ डॉलर था। यह आयात में वार्षिक आधार पर 13.84 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
मार्च 2024 के महीने में, रत्न और आभूषणों का कुल सकल आयात 207.17 करोड़ डॉलर था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 207 करोड़ डॉलर की तुलना में 0.03 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कटे और पॉलिश किए गए हीरों का कुल सकल निर्यात 1596.65 करोड़ डालर रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि के 2204.7 करोडडॉलर की तुलना में 27.58 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्शाता है। हालाँकि इस दौरान कटे और पॉलिश किए गए हीरों के सकल आयात में वर्ष के दौरान 46.12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के 130.78 करोड़ डालर की तुलना में 191.10 करोड़ डालर रहा।
जीजेईपीसी का कहना है कि भारत से हीरे के निर्यात वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में भारी बदलाव के बीच अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता बाज़ारों में कम में गिराव से प्रभावित है।
इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कच्चे हीरे के आयात में 17.85 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह एक वर्ष पहले के 1736.74 करोड़ डॉलर की तुलना में 1426.67 डॉलर रहा।
वित्त वर्ष 2023-24 में सोने के आभूषणों का अनंतिम सकल निर्यात 1114.08 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 953.88 करोड़ डॉलर से 16.79 अधिक अधिक है। सोने के आभूषणों के निर्यात में बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर पीली धातु के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए हुई है। इसी तरह इस दौरान रंगीन रत्नों का निर्यात 47.87 करोड़ डॉलर के साथ वार्षिक आधार पर 13.94 प्रतिशत ऊंचा रहा।
कामा ज्वेलरी के एमडी, श्री कॉलिन शाह ने कहा, “कुल रत्न और आभूषण निर्यात में मंदी विश्व में कई मोर्चों पर भू-राजनीतिक तनावों से प्रभावित मांग के कारण है। इसमें हाल में ईरान- इजराइल संघर्ष भी जुड़ गया है। रत्न आभूषण उद्योग को उम्मीद है की मांग में सुधार की प्रतीक्षा है। हमें उम्मीद है कि 2024 की दूसरी छमाही से कुछ सुधार देखने को मिलेंगे।”
समानांतर रूप से, घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक आर्थिक दृष्टिकोण, जनता की क्रय शक्ति को बढ़ावा देने से उद्योग को संतुलन लाने और बनाए रखने में मदद मिलेगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिति शांत हो रही है।''
मनोहर.संजय
वार्ता
More News
अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

02 May 2024 | 10:55 PM

अहमदाबाद 02 मई (वार्ता) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 449 कराेड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 735 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 39 प्रतिशत कम है।

see more..
रुपया दो पैसे फिसला

रुपया दो पैसे फिसला

02 May 2024 | 10:52 PM

मुंबई 02 मई (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर को यथावत रखने के निर्णय से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय तेल आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे फिसलकर 83.46 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
image