Thursday, Apr 10 2025 | Time 11:44 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


भीलवाड़ा में चाकू के हमले में व्यापारी घायल

भीलवाड़ा 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में उधारी के रुपए चुकाने के नाम पर बुलाकर एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार आसींद कस्बे में बड़े मंदिर के पास जूते-चप्पल की दुकान करने वाले राकेश डांगी ने बताया कि रविवार रात दानिश पठान का फोन आया। उसने राकेश को उधारी के रुपए लेने के लिए कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास बुलाया। राकेश अपने भाई मनीष के साथ जैसे ही वहां पहुंचा, दानिश पठान और उसके 2-3 साथियों ने उन पर हमला कर दिया। दानिश ने राकेश पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई मनीष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल को पहले आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दानिश पठान को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर] इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज ने सोमवार को आसींद बंद का आह्वान किया।
सं रामसिंह, यामिनी
वार्ता
More News
भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

09 Apr 2025 | 11:17 PM

श्रीगंगानगर, 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत बुधवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन पहुंचे जहां उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों एवं आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

see more..