Thursday, Apr 10 2025 | Time 20:40 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


भक्त ने टीटीडी को दो मोबाइल वैन भेंट की

तिरुमाला, 04 अप्रैल (वार्ता) बेंगलुरु में स्थित एम एस रमैया शैक्षणिक संस्थान के एम एस सुंदर राम ने शुक्रवार को भक्तों को अन्नप्रसाद वितरित करने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को अशोक लीलैंड कंपनी की 45 लाख रुपये कीमत की दो विशाल मोबाइल वैन दान दी।
टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारिणी अधिकारी वैंकेया चौधरी को तिरुमाला में वाहनों की विशेष पूजा कराने के बाद चाबी सौंप दी गई।
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए चौधरी ने बताया कि ये अत्याधुनिक वाहन श्रद्धालुओं को अन्नप्रसाद वितरित करने के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।
उन्होंने बताया कि ये वाहन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने पर भी कतारों में खड़े होकर अन्नप्रसाद और पेयजल वितरित करने के लिए उपयोगी होंगे। इन वाहनों से एक बार में तीन हजार लोगों को अन्नप्रसाद वितरित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि इन वाहनों का उपयोग तत्काल प्रभाव से शुरु किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उन्होंने दो वाहन दान किए हैं और जल्द ही एक और वाहन दान करेंगे। इस अवसर पर टीटीडी परिवहन डिपो प्रबंधक लक्ष्मी प्रसन्ना और अन्य लोग मौजूद थे।
सं,आशा
वार्ता