जयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को चैत्र नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर मां दुर्गा की आराधना की और प्रदेशवासियों का जीवन सुख एवं समृद्धि से भरा होने एवं राजस्थान उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की प्रार्थाना की।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में सपरिवार पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और हवन में पूर्णाहुति देकर देवी मां की आराधना की। श्री शर्मा ने देवी स्वरूपा कन्याओं का विधिवत पूजन किया और उन्हें भोजन ग्रहण कराया।