Friday, Apr 11 2025 | Time 19:30 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मंडी सड़क हादसे में एक की मौत,एक घायल

मंडी, 07 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के करसोग में सोमवार को एक मोटरसाईकिल और एम्बुलेंस की टक्कर में मोटरसाईकिल में सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया।
मृतक की पहचान गुलशन कुमार (17) गांव माहोग (बखरोट) के रूप में हुई है। दूसरे युवक रोहन (21) गांव छनोग (ठंडापानी) की गंभीर हालत को देखते हुए इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है।
करसोग पुलिस उपाधीक्षक गौरवजीत सिंह ने बताया कि दोनों युवक जिला स्तरीय नलवाड़ मेला देखने जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सं.विजय.संजय
वार्ता