Tuesday, Apr 8 2025 | Time 16:44 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मिडनेस्कॉन’25 नेशनल इवेंट में पंचकूला के चिकित्सकों जीता पहला पुरस्कार

चंडीगढ़, 07 अप्रैल(वार्ता) भारतीय न्यूरोलॉजिकल और इक्विलिब्रियोमेट्रिक सोसाइटी की करनाल में आयोजित मिडनेस्कॉन '25 नेशनल इवेंट में पंचकूला के सेक्टर- 6 में स्थित सिविल अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
इस इवेंट में राज्यभर से चिकित्सकों ने भाग लिया था। पंचकूला के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने मिडनेस्कॉन '25 इवेंट में क्विज प्रतियोगिता, पेपर तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में पंचकूला की ईएनटी विभाग टीम ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए सिविल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता कुमार ने बधाई दी है।