भारतPosted at: Apr 4 2025 9:41PM मोदी ने की बिम्सटेक देशों में पारंपरिक चिकित्सा उत्कृष्टता केंद्र खोलने की घोषणा

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारंपरिक चिकित्सा के अनुसंधान एवं प्रसार को बढ़ावा देने के लिए बिम्सटेक देशों में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की घोषणा की है।
श्री मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग हेतु बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) शिखर सम्मेलन के दौरान पारंपरिक चिकित्सा के अनुसंधान एवं प्रसार को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की घोषणा की।
श्री मोदी ने कहा, “सार्वजनिक स्वास्थ्य हमारे सामूहिक सामाजिक विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत बिम्सटेक देशों में कैंसर देखभाल में प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हमारे समग्र दृष्टिकोण के अनुरूप, पारंपरिक चिकित्सा के अनुसंधान और प्रसार को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।”
इस बीच आयुष मंत्रालय ने कहा है कि थाईलैंड और भारत के बीच मजबूत पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियाँ हैं और इनके बीच घनिष्ठ पारस्परिक संबंध हैं। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास गतिविधि को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने वाला है। दोनों देश पारंपरिक चिकित्सा में अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को मजबूत करने, बढ़ावा देने, सुविधा प्रदान करने और विकसित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
सत्या सैनी
वार्ता