Friday, Apr 4 2025 | Time 11:39 Hrs(IST)
दुनिया


मोदी बैंकॉक पहुंचे

मोदी बैंकॉक पहुंचे

बैंकॉक/नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे।
श्री मोदी शुक्रवार को यहां आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और थाई नेतृत्व के साथ वार्ता भी करेंगे। वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री का स्वागत उत्साही भारतीय प्रवासी भीड़ ने भी किया। “साझा सभ्यतागत बंधन वाले विशेष समुद्री पड़ोसी।”
उन्होंने पोस्ट में कहा कि श्री मोदी आधिकारिक यात्रा पर जीवंत सांस्कृतिक शहर बैंकॉक पहुंचे।
प्रवक्ता ने कहा कि “प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ व्यापक चर्चा और छठवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।” यह प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा है।
कल होने वाला शिखर सम्मेलन 2018 में नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद बिम्सटेक नेताओं की पहली भौतिक बैठक होगी। पिछला पांचवां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन मार्च 2022 में श्रीलंका के कोलंबो में वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया गया था।
छठवें शिखर सम्मेलन का विषय ‘बिम्सटेक - समृद्ध, लचीला और खुला’ है। शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं द्वारा बिम्सटेक सहयोग को और अधिक गति प्रदान करने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।
नेताओं द्वारा बिम्सटेक ढांचे के भीतर सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थान और क्षमता निर्माण उपायों पर भी चर्चा किए जाने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री का आज थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है।
बैठक के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने तथा दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए मार्ग प्रशस्त करने की उम्मीद है। भारत और थाईलैंड समुद्री पड़ोसी हैं जिनके बीच साझा सभ्यतागत बंधन हैं जो सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक संबंधों पर आधारित हैं।
जांगिड़ उप्रेती
वार्ता

More News
यमन में सरकारी बलों एवं हूती के बीच संघर्ष में पांच लोगों की मौत

यमन में सरकारी बलों एवं हूती के बीच संघर्ष में पांच लोगों की मौत

04 Apr 2025 | 10:30 AM

अदन, यमन, 04 अप्रैल (वार्ता) यमन के दक्षिणी धालिया प्रांत में गुरुवार सुबह हूती लड़ाकों और सरकार समर्थक बलों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोग मारे गए।

see more..
गाजा में इज़रायली हमलों में 97 लोगों की मौत

गाजा में इज़रायली हमलों में 97 लोगों की मौत

04 Apr 2025 | 10:28 AM

गाजा 04 अप्रैल (वार्ता) गाजा पट्टी में पिछले 24 घंटों में इज़रायली हमलों में कम से कम 97 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 138 अन्य घायल हो गए है।

see more..
गाजा शहर में स्कूल पर इज़रायली हमले में 29 लोगों की मौत

गाजा शहर में स्कूल पर इज़रायली हमले में 29 लोगों की मौत

04 Apr 2025 | 10:23 AM

गाजा 04 अप्रैल (वार्ता) गाजा शहर के पूर्व में स्थित आश्रय स्थल दार अल-अरकम स्कूल पर इज़रायली हमले में कम से कम 29 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए है।

see more..
मेलोनी ने ईयू पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले की आलोचना की

मेलोनी ने ईयू पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले की आलोचना की

03 Apr 2025 | 8:13 PM

रोम, 03 अप्रैल (वार्ता) इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बुधवार रात को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की और कहा कि यह एक गलती है जिससे किसी को कोई लाभ नहीं होगा।

see more..