Tuesday, Apr 8 2025 | Time 15:05 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई में एक व्यक्ति ने अपने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या

मुंबई, 07 अप्रैल (वार्ता) मुंबई में मां की बार-बार पिटाई करने से नाराज एक युवक ने रविवार को अपने पिता की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
स्थानीय बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस के अनुसार, यह घटना शहर के उपनगर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके के वाल्मीकि नगर में हुई। व्यक्ति की पहचान नरसिंह मुगदा और उसके पिता राजू मुगदा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि नरसिंह हाउसकीपिंग का काम करता है, जबकि राजू कोई काम नहीं करता था।