कोलकाता, 04 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया।
सुश्री बनर्जी ने अपने शोक संदेश में कहा, 'दिग्गज अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन से आज दुखी हूं। अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर, 'भारत कुमार' मातृभूमि के प्रति समर्पण के विचार का प्रतिनिधित्व करते थे। उनका निधन हमारे सिने जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, “उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
समीक्षा अशोक
वार्ता