लाहौर, 6 अप्रैल (वार्ता) आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में अब कुछ ही महीने बचे हैं और 19 अप्रैल तक सभी आठ टीमें टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।
भारत समेत छह टीमे पहले से ही विश्वकप के लिये क्वाईफाई कर चुकी हैं जबकि अन्य दो की किस्मत का फैसला क्वाईफायर से होगा।
आईडब्ल्यूसी 2022-25 में दस देशों ने तीन साल की अवधि में प्रतिस्पर्धा की थी जिसमें 18 जीत और सिर्फ़ तीन हार के साथ, ऑस्ट्रेलिया भारत से दो अंक ऊपर रहा, जबकि इंग्लैंड शीर्ष तीन में रहा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 2022 में क्राइस्टचर्च में रिकॉर्ड तोड़ फाइनल खेला, जबकि भारत ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। कई बार विजेता ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम न्यूजीलैंड है, जिसमें 2000 में घरेलू धरती पर जीत हासिल की थी।
प्रदीप
वार्ता