Friday, Apr 11 2025 | Time 13:04 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना की अधिसूचना जारी

जयपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में पत्रकारों के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना (आरजेएचएस) की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना का शुभारंभ भीलवाड़ा में गत 28 मार्च को राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में किया था। राज्य सरकार से अधिस्वीकृत समस्त पत्रकार आरजेएचएस के लिए पात्र होंगे। इस योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद अधिस्वीकृत पत्रकारों को आरजीएचएस की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। योजना के अनुसार पात्र पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष की चिकित्सा व्यय (आईपीडी) की सुविधा मिलेगी। साथ ही ओपीडी की सुविधा मेडिकल डायरी के अनुसार देय होगी। अधिस्वीकृत पत्रकारों को योजना के तहत मिलने वाली सुविधा के लिए आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
योजना में बीमित व्यक्ति को आरजीएचएस में परिभाषित अनुमोदित अस्पतालों में किए गए सभी इनडोर उपचारों तथा शल्य चिकित्साओं के लिए कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले तथा पंद्रह दिन बाद तक की अवधि के दौरान किए गए प्रासंगिक चिकित्सा व्यय को दावे के हिस्से के रूप में माना जाएगा। आरजेएचएस योजना के तहत मातृत्व चिकित्सा, अन्तः रोगी उपचार (आईपीडी) और अन्य चिकित्सा सुविधाएं कैशलेस उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण के लिए पूर्व में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की आयु सीमा तथा अनुभव में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 वर्ष तथा पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष किया। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जोड़ने के लिए नव-प्रसारक नीति जारी की। इसी प्रकार पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित करने के लिए बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया वहीं पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अधिस्वीकृत पत्रकारों एवं आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जोरा
वार्ता
More News
गायक समर्थ स्वरूप को ‘रूह-ए-मौसिकी’ सम्मान से गया नवाजा

गायक समर्थ स्वरूप को ‘रूह-ए-मौसिकी’ सम्मान से गया नवाजा

10 Apr 2025 | 11:22 PM

जयपुर ।0 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में एम्बेसी मिलेनियम स्कूल द्वारा गुरुवार को यहां आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में नवरस- 2025 का आयोजन किया गया।

see more..
तेलंगाना के कांचा गाजीबोवली जंगल काटने की गतिविधि को रोकने की मांग

तेलंगाना के कांचा गाजीबोवली जंगल काटने की गतिविधि को रोकने की मांग

10 Apr 2025 | 11:19 PM

भीलवाड़ा 10 अप्रैल (वार्ता) वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने तेलंगाना में कांचा गाजीबोवली जंगल कटाई एवं आग से बड़ी संख्या में बेजुबानों की हत्या के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जंगल काटने की गतिविधियों को रोकने एवं कांचा गाजीबोवली वन की सुरक्षा के लिए उसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने की केन्द्र सरकार से मांग की हैं।

see more..