राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 3 2025 7:40PM रानी कमलापति से हडपसर तथा सहरसा चलेगी स्पेशल ट्रेनभोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) रेलवे ने मध्यप्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से महाराष्ट्र के हडपसर तथा बिहार के सहरसा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति–हडपसर–रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (12-12 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति–सहरसा–रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13-13 ट्रिप) चलाई जाएगी। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.