Thursday, Apr 10 2025 | Time 21:37 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रामनवमी एवं चैती नवरात्र पर 362 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान प्रतिनियुक्त

दरभंगा, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी एवं चैती नवरात्र पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए जिले के चिन्हित 362 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को प्रतिनियुक्त किया है।
जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा 06 अप्रैल 2025 को मनाये जाने की सूचना है और दोनों त्यौहारों पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने की आवश्यकता है। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकारी कर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को जिले में पूर्व में घटित घटनाओं वाले स्थान पर निश्चित रूप से शांति समिति की बैठक आयोजित करने एवं विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने, जिला पुलिस के साइबर सेल को 24 घंटे सक्रिय रहने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया है। संयुक्त आदेश में असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध त्वरित करवाई करने का आदेश दिया गया है।
अधिकारी द्वय ने बताया कि जिले में 415 स्थलों पर सी.सी.टी.वी कैमरा, 83 स्थलों पर ड्रोन कैमरा एवं 138 स्थलों पर वीडियोग्राफर के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। वहीं 28 स्थलों पर ड्रॉप गेट, 31 स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा वॉच टावर के माध्यम से कड़ी नजर रखी जाएगी। समाहरणालय में बनाये गए जिला नियंत्रण कक्ष से भी पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की सूचना और सुझाव के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272-240600 जारी किया गया है।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता