Saturday, Apr 12 2025 | Time 05:14 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रामनवमी पर सुरक्षित एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

पटना, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षित एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, जिसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
विद्युत कंपनियों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शोभा यात्रा एवं रथ यात्रा के प्रस्तावित मार्गों का पूर्व निरीक्षण करें और स्थानीय समिति से समन्वय स्थापित करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि मार्ग में कहीं भी बिजली के ढीले तार न हों। यदि ऐसे तार पाए जाते हैं तो उन्हें अविलंब दुरुस्त किया जाए। जारी निर्देश में उल्लेख है कि विद्युत लाइनों एवं संरचनाओं का आवश्यक अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य रामनवमी से पूर्व पूरा कर लिया जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रथ यात्रा एवं शोभा यात्रा के मार्गों पर बिजली के तारों की ऊंचाई मानक स्तर के अनुरूप हो।
ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि इस कार्य में कोई बाधा आती है, तो संबंधित अधिकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।
सभी सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्राधीन सभी शक्ति उपकेंद्रो को सुचारू रूप से कार्यरत रखें ।साथ ही, ब्रेकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री एवं कार्यबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इसके अतिरिक्त, यह भी निर्देश दिया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर विद्युत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

11 Apr 2025 | 9:06 PM

पटना, 11 अप्रैल (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने आज कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस को आंदोलन से पहले प्रायश्चित कर बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

see more..