राज्यPosted at: Apr 7 2025 9:47AM रथ निर्माण के लिए लकड़ियाँ काटने के लिए सेवक कटक रवाना
पुरी 06 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा में पुरी के प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर के सेवकों की चार सदस्यीय टीम रविवार को वार्षिक रथयात्रा (रथोत्सव) के लिए रथ के निर्माण के लिए लकड़ियों की कटाई शुरू करने के लिए देवताओं से अनुष्ठानिक आज्ञा लेकर कटक के खपुरिया आरा मिल के लिए रवाना हुई।
परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और सुभद्रा की वार्षिक रथयात्रा में तीन रथों का उपयोग किया जाएगा।
देवताओं से अनुमति मिलने के बाद रथों के निर्माण के लिए लड़कियों की कटाई शुरू होती है। कटाई मिल में तीन धौरा लकड़ियाँ काटने के लिए रखी जाती है।
तीनों रथों का निर्माण यहां जगन्नाथ मंदिर कार्यालय के सामने स्थित निर्माण प्रांगण में अक्षय तृतीया के दिन शुरू
होगा।
जांगिड़
वार्ता