राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 7 2025 7:38PM लघु फिल्म 'द स्टेयरकेस' को मिले कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारपुणे, 07 अप्रैल (वार्ता) पुणे के श्रीमती काशीबाई नवले मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्रों की बनायी 16 मिनट की लघु फिल्म 'द स्टेयरकेस - ए जर्नी ऑफ इमोशन्स' ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।यह लघु फिल्म अस्पताल में वास्तविक समय में होने वाली अत्यधिक भावनात्मक कहानियों को दर्शाती है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.