Friday, Apr 11 2025 | Time 23:13 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


ललितपुर में मासूम बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मासूम किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कारी पहाड़ी निवासी किशोरी अपने घर के पास रखे नवदुर्गा के जवारों की आरती के बाद अपने दरवाजे बच्चों के साथ थी, इसी दौरान गांव का ही निवासी राहुल यादव (30) पुत्र कोमल यादव आया और अपनी बाइक पर घुमाने के बहाने उसे बैठाकर ले गया, उसके परिजनों को जब बच्ची नहीं दिखाई दी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरु किया। तभी बच्ची आती दिखाई दी व उसके हाथ में दस रुपये का नोट था व वह परिजनों को देखकर जोर से रोने लगी, जब परिजनों ने उससे पूंछा तो उसने बताया कि राहुल चाचा हमको ले गये थे और दस रुपये दिये और कह रहे थे कि तुम किसी को कुछ नहीं बताना।
परिजनों ने जब देखा तो बच्ची के कपड़ों में खून लगा हुआ था, तब परिजन बांसी पुलिस चौकी पंहुचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की व पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी राहुल यादव पुत्र कोमल यादब के खिलाफ 65(2) तथा 5/6 पाँस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।
सं.संजय
वार्ता
More News
हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सर्वोच्च प्राथमिकता : गुलाब देवी

हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सर्वोच्च प्राथमिकता : गुलाब देवी

11 Apr 2025 | 10:38 PM

लखनऊ 11 अप्रैल, (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शुक्रवार को कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

see more..