राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 7 2025 9:09PM वितरण कंपनियों ने अगलगी की रोकथाम के लिए जारी किए निर्देशपटना, 07 अप्रैल (वार्ता) बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार दोनों वितरण कंपनियों, एसबीपीडीसीएल और एनबीपीडीसीएल ने पूरी तैयारी कर ली है। दोनों वितरण कंपनियों की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी दिशा-निर्देशों में उन्हें ट्रांसफॉर्मरों की लोड क्षमता का आकलन करने एवं आवश्यकतानुसार क्षमता में वृद्धि करने, विद्युत शॉर्ट सर्किट के मामलों में न्यूनीकरण एवं रोकथाम हेतु अभियान चलाने, बिजली संचरण में प्रयुक्त ढीले तारों को दुरुस्त करने, बिजली एवं उपकरणों से होने वाली अगलगी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने, अवैध कनेक्शन एवं टोका की रोकथाम करने, अस्पतालों एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में विद्युत मॉक ड्रिल एवं ऑडिट कराने, एसी को न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाने के लिए लोगों को जागरूक करने तथा खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मरों के आसपास की फसलों को प्राथमिकता के आधार पर कटवाने को कहा गया है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.