मुंबई 04 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा से वैश्विक मंदी आने की आशंका से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में हाहाकार मच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 830.40 अंक अर्थात 1.09 प्रतिशत का गोता लगाकर 76 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 75,464.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 312.25 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 23 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 22,937.85 अंक पर आ गया।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 135 अंक की गिरावट लेकर 76,160.09 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 76,258.12 अंक के उच्चतम जबकि 75,435.75 अंक के निचले स्तर पर रहा। इसी तरह 60 अंक टूटकर 23,190.40 अंक पर खुला निफ्टी भी 23,214.70 अंक के उच्चतम जबकि 22,921.60 अंक के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सूरज
वार्ता