राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 4 2025 7:59PM वक्फ बोर्ड विधेयक: मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाई गयीकौशांबी 04 अप्रैल (वार्ता) वक्फ बोर्डों की जवाबदेही , पारदर्शिता तथा दक्षता बढाने के लिए संसद से पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2025 के संसद से पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज परिक्षेत्र में मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम गौतम ने शुक्रवार को कौशांबी जिले का दौरा किया और कई मस्जिद में पहुंचकर उनका निरीक्षण किया। आईजी ने सिराथू तहसील की सैनी ,देवी गंज ,लेहदरी और चकवान चौराहा स्थित मस्जिदों का निरीक्षण किया। संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पास होने के बाद विपक्षी दलों द्वारा निरंतर हो रहे विरोध को मद्देनजर रखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पुलिस बल को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आईजी मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम धर्म गुरुओं से मिलकर बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आईजी के साथ जिले में दौरा के समय पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव भी शामिल रहे।सं.संजयवार्ता