राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 3 2025 7:40PM शिक्षा मंत्री रावत ने नैनीताल जिले की स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपये की सौगातनैनीताल, 03 अप्रैल (वार्ता) शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को नैनीताल जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों को 846.87 लाख रुपए की सौगात दी।श्री रावत ने पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में विद्यालयी शिक्षा-समग्र शिक्षा के साथ ही जिला योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें 660 लाख रुपये की लागत से पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज रामनगर में 50/50 शैया युक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास भवनों का निर्माण, 80.31 लाख रुपये की लागत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं, 88.56 लाख रुपए की लागत से राजकीय माडल इंटर कालेज कोटाबाग एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज जवाहर ज्योति में अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं कला व शिल्प कक्ष का निर्माण शामिल है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.