राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Apr 6 2025 11:35PM
श्रीनगर में रामनवमी के अवसर पर कश्मीरी पंडितों ने निकाली शोभा यात्रा
श्रीनगर 06 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली।
शोभा यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच पुराने शहर से शुरू हुयी और हब्बाकदल, बारबरशाह, लाल चौक और जहांगीर चौक सहित प्रमुख क्षेत्रों से गुजरते हुए टंकीपोरा में समाप्त हुई।
शोभा यात्रा में पारंपरिक पोशाक पहने बच्चे शामिल थे जबकि पंडित महिलाओं ने मार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी।
अधिकारियों ने कहा कि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गयी।
जांगिड़.संजय
वार्ता