नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके सरकारी आवास के जीर्णोधार पर हुए खर्च को लेकर हमला बोला और सादगी से सरकार चलाने का दावा करने वाले श्री केजरीवाल ने विलासिता भरे जीवन जीने के लिए जनता के 52 करोड़ रुपये अपने लिए ‘शीश महल’ बनाने पर खर्च किये।
श्री सचदेवा ने आज यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम देश की जनता के समक्ष श्री केजरीवाल के पांच सितारा जीवन और भ्रष्टाचार का एक और प्रमाण सबूत के साथ रख रहे हैं और मांग करते हैं कि वह इन प्रमाणों का शीघ्र जवाब दें।”