बिजनेसPosted at: Apr 6 2025 4:04PM शक्कर महंगी, खोपरा गोला, खोपरा बूरा में मजबूतीइंदौर, 06 अप्रैल (वार्ता) सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर पूछपरख से महंगी बिकी। खोपरा गोला में उठाव रहा। खोपरा बूरा तथा साबूदाना सामान्य वत बना रहा।स्थानीय किराना बाजार में शक्कर 4140 से 4180 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के साथ शनिवार को 4180 से 4220 रुपये के स्तर पर थमी। शक्कर की दैनिक आवक 03 से 04 गाड़ी की रही। खोपरा गोला 190 से 230 रुपये पर खुलने के बाद 190 से 240 रुपये प्रति किलोग्राम पर रुका।सप्ताहांत खोपरा बूरा में कामकाज 4000 से 6100 रुपये पर खुला। हालांकि शनिवार को भाव 4000 से 6000 रुपये प्रति 15 किलोग्राम रहे। हल्दी में छिटपुट मांग रही। इसमें कामकाज 180 से 280 रुपये की रंगत पर हुआ। साबूदाना में उपभोक्ता मांग रही। सं शुक्लावार्ता