राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Apr 3 2025 9:38PM साइबर पुलिस ने 100 विदेशी सहित 200 ऑनलाइन राष्ट्र-विरोधी हैंडल की पहचान कीश्रीनगर, 03 अप्रैल (वार्ता) साइबर पुलिस कश्मीर ने पिछले तीन महीनों में कथित रूप से चरमपंथी सामग्री फैलाने वाले 200 सोशल मीडिया हैंडल की पहचान की है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन राष्ट्र-विरोधी दुष्प्रचार, कट्टरपंथ और आतंकवाद को महिमामंडित करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन हैंडलों की पहचान की गई है। पुलिस ने कहा कि “अभियान में गलत सूचना एवं चरमपंथी सामग्री फैलाने का काम कर रहे 200 सोशल मीडिया हैंडल की पहचान की गई, इनमें से 100 अकाउंट देश के बाहर से संचालित किए जा रहे थे।” उन्होंने कहा कि “पहचाने गए कई अकाउट को ब्लॉक कर दिया गया है और प्रमुख प्रचारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, जिसमें प्रासंगिक आपराधिक कानूनों के अंतर्गत कई एफआईआर भी शामिल हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल कई व्यक्तियों के खिलाफ सुरक्षा कार्यवाही भी शुरू की गई है।” पुलिस ने कहा, “साथ ही, साइबर पुलिस कश्मीर कट्टरपंथ विरोधी अभियान के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के ऑनलाइन प्रचार से प्रभावित कई लोगों को काउंसलिंग दी गई है और कट्टरपंथ विरोधी पहल के अंतर्गत उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया है।” जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भौतिक एवं डिजिटल दोनों प्रकार से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि “साइबर पुलिस कश्मीर आतंकवाद से जुड़ी कहानियों को बाधित करने और चरमपंथी उद्देश्यों के लिए साइबरस्पेस के दुरुपयोग को रोकने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की अपनी सक्रिय निगरानी जारी रखेगी।” पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने तथा संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की सूचना प्राधिकारियों को देने का आग्रह किया है। अभय सैनीवार्ता