राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 3 2025 1:04PM सिंघार ने पुलिस प्रणाली पर उठाए सवालभोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश पुलिस की एक नई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।श्री सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसमें अब पुलिस अधीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले का अधिकार मिलेगा। यह कदम कानून-व्यवस्था सुधार के नाम पर उठाया गया है, लेकिन सवाल उठता है—क्या यह वास्तव में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए है या फिर सत्ता के खेल का हिस्सा?''विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.