उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उदयपुर शहर में अम्बेरी -देबारी राजमार्ग पर स्थित भूमि पर संपन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेलो ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक प्रदीप राठौड़, विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध कवि लेखक एवं अभिनेता शैलेष लोढ़ा,जिला कलेक्टर नमित मेहता, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के उपाध्यक्ष मनीष वासुदेव, सृजन द स्पार्क के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रसन्न खमेसरा,राजनेता सुनील सिंघी,उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं सचिव राजेन्द्र भण्डारी थे।
इस अवसर पर लेखक एवं कवि श्री लोढ़ा ने कहा कि देश की संस्कृति को संजोये रखनें एवं उसे आगे ले जाने में सृजन का बहुत बड़ा योगदान रहता है। दुनिया में आलोचनाओं की परवाह नहीं करनी चाहिये। सड़कों पर आलोचकों के पोस्टर,चित्र,कटआउट देखनें को नहीं,वरन् देश में सृजन करने वाले लोगों की मूर्तियां लगी हुई देखने को मिलेगी।
मुख्य संरक्षक सेवानिवत्तृ आईजी प्रसन्न खमेसरा ने कहा कि सृजन के इस प्रोजेक्ट में सभी सदस्यों का सहयोग रहा है। मात्र 10 सदस्यों के साथ 12 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुई इस संस्था ने इस दौरान संगीत को बढ़ावा देने वाले न केवल कार्यक्रम आयोजित किये वरन् शहर की प्रतिभाओं को भी आगे जाने का मार्ग दिखाया। वर्तमान में इस संस्था के 150 से भी अधिक सदस्य है। संस्था का उद्देश्य भारतीय संगीत को आगे बढ़ा हे।
रामसिंह.संजय
वार्ता