Thursday, Apr 3 2025 | Time 17:11 Hrs(IST)
बिजनेस


स्टांस हेल्थ को मिली 10 लाख डॉलर की प्री-सीड फंडिंग

स्टांस हेल्थ को मिली 10 लाख डॉलर की प्री-सीड फंडिंग

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) मस्कुलोस्केलेटल (एमएसके) केयर में नवाचार करने वाली कंपनी स्टांस हेल्थ ने प्री-सीड फंडिंग में 10 लाख डॉलर जुटाए हैं।
इस राउंड का नेतृत्व जनरल कैटालिस्ट ने किया, जिसमें एंटलर, डीईवीसी, ईएक्स कैपिटल (स्वॉर्ड हेल्थ के संस्थापक) और प्रमुख एंजेल निवेशकों जैसे स्विगी के सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी तथा ऑनसुरिटी के सह-संस्थापक कुलीन शाह ने भाग लिया।