नयी दिल्ली 06 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) को आतंवादियों का समर्थक बताते हुए गृह मंत्रालय से इसकी जांच कराने, कार्रवाई करने तथा पाबंदी लगाने की मांग की है।
‘क्लीन ओखला ग्रीन ओखला’ ने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद से पास होने और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से मंजूरी दिए जाने की खुशी और कानून को समर्थन के लिए रविवार को यहां के शाहीन बाग, ओखला में ‘धन्यवाद पदयात्रा’ निकाली ।
इस पदयात्रा में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं ने एआईएमपीएलबी की जांच कराने की मांग की। इस पदयात्रा में श्री सिद्दीक़ी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। संस्था के संयोजक शहजाद अली इदरीसी ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों ने वक़्फ़ संशोधन कानून के समर्थन में श्री सिद्दीक़ी के मध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव भेजा है।
इस मौक़े पर श्री सिद्दीक़ी ने वक्फ कानून की जमकर तारीफ की और इसे मुसलमानों के पक्ष में करार दिया। उन्होंने कहा,“सरकार के अच्छे फैसलों का मुसलमान हमेशा से स्वागत करते हैं। हम यहीं संदेश देने आए हैं कि जिस शाहीन बाग को बदनाम किया गया वो भी इस फैसले के साथ है।”
उन्होंने कहा कि वक्फ कानून पूरी तरह से मुस्लिमों के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि एआईएमपीएलबी जैसे संगठन आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। ये लोग मुस्लिमों का फायदा उठाते हैं। गृह मंत्रालय को इनकी जांच करनी चाहिए और फिर इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए तथा इन जैसे संगठनों पर पबंदी भी लगायी जानी चाहिए।
इस मौक़े पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. एम. अकरम , कमल बाबर, हाजी आरिफ , फिरोज़ खान सहित संस्था के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
संतोष.संजय
वार्ता