बिजनेसPosted at: Apr 6 2025 4:04PM सोना, चांदी में गिरावटइंदौर, 06 अप्रैल (वार्ता) सप्ताहांत सोना एवं चांदी में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 11400 रुपये सस्ती होकर बिकी।कारोबार की शुरुआत सोमवार को सोना 92000 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 91000 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। चांदी में व्यापार की शुरुआत 101900 रुपये पर हुई और यह शनिवार को 90500 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 93050 नीचे में 90300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 101900 तथा नीचे 90300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 3038 डॉलर तथा चांदी 2852 सेन्ट प्रति औंस बिकी।सं शुक्लावार्ता