दुनियाPosted at: Mar 31 2025 11:37PM स्पेन की कोयला खदान में विस्फोट से पांच लोगों की मौत
मैड्रिड 31 मार्च (वार्ता) उत्तरी स्पेन में ऑस्टुरियस की रियासत में कोयला खदान में सोमवार को विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
क्षेत्रीय गवर्नर एड्रियन बारबोन ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “हमें ज़ारेउ खदान में भयानक दुर्घटना के बारे में सूचना मिली है , जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब खनिक ग्रेफाइट का उत्पादन करने के लिए खनन परमिट के तहत काम कर रहे थे। इसी दौरान एक मशीन में विस्फोट हो गया।
अशोक
वार्ता/स्पूतनिक