राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 4 2025 7:24PM संप्रषण गृह से फरार हुए दो बाल अपचारी पुलिस की पकड़ से बाहरभरतपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के बाल संप्रेषण गृह से गुरुवार रात रौशनदान तोड़कर फरार दोनों बाल अपचारियों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर जगह जगह बाल अपचारियों की तलाश में लगी है। बाल अपचारियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि दोनों बाल अपचारी सुरक्षा गार्डों की लापरवाही से रौशनदान तोड़कर छत के रास्ते से भागे हैं। इन दोनों में से एक बाल अपचारी पर भरतपुर के चर्चित पथेना गांव में तिहरे हत्याकांड में लिप्त होने का आरोप है। दूसरा बाल अपचारी धौलपुर का रहने वाला है जिस पर संगीन धाराओं में करीब 12 मामले दर्ज हैं। जांच में पता चला कि सीसीटीवी कैमरे के द्वारा दोनों बाल अपचारियों के भागने का पता लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सं.सुनील.श्रवण वार्ता