बिजनेसPosted at: Apr 6 2025 4:04PM सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल के भाव में कमीइंदौर, 06 अप्रैल (वार्ता) सप्ताहांत खाद्य तेलों में भाव नरमी लिए रहे। सोयाबीन रिफाइंड व पाम तेल में नरमी हुई। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली बताई गई।सोमवार को मूंगफली तेल 1360 से 1380 रुपये प्रति 10 किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1360 से 1380 रुपये पर रुका। हालांकि कारोबार के दौरान भाव ऊपर नीचे हुए। सोयाबीन रिफाइंड 1285 से 1290 रुपये पर खुलकर 1265 से 1270 रुपये बिका। पाम तेल 1390 से 1395 रुपये खुलकर 1385 से 1390 रुपये होकर थमा।तिलहन जिन्सों में मांग से भाव ऊंचे रहे। सरसों, सोयाबीन में रिफाइनरी वालों ने 200 से 400 रुपये बढ़ाकर खरीदी की। पशु आहार कपास्या खली में लिवाली से मजबूती दर्ज की गई। जो सप्ताहांत 2225 रुपये बिकी।सं शुक्लावार्ता