Thursday, Apr 3 2025 | Time 17:39 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


साय सरकार राज्य की जनता को शराबी बनाने पर तुली :बैज

रायपुर 02 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार राज्य की जनता को शराबी बनाने पर तुली है। विपक्ष में रहकर शराबबंदी के लिये कसमें खाने वाली शराबबंदी की दुहाई देने वाली भाजपा की सरकार ने राज्य में शराब की दुकानों की संख्या दुगुनी कर दी है।
श्री बैज ने कहा कि राज्य में लगभग 700 देशी और अंग्रेजी शराब दुकाने थीं। भाजपा सरकार ने हर देशी शराब दुकानां में अंग्रेजी तथा अंग्रेजी शराब दुकानों में देशी बेचना शुरू कर दिया है। मतलब अब देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों की संख्या डबल हो गयी है। अर्थात अब प्रदेश में कुल 1400 शराब दुकाने खोल दी गयी है। इसके अतिरिक्त एक अप्रैल से 67 नई शराब दुकाने सरकार ने खोला है। भाजपा की जब रमन सरकार थी तब उसी ने शराब का सरकारीकरण किया था।