Saturday, Apr 12 2025 | Time 14:36 Hrs(IST)
खेल


सिराज और गिल के कमाल से गुजरात की आसान जीत

सिराज और गिल के कमाल से गुजरात की आसान जीत

हैदराबाद 06 अप्रैल (वार्ता) मोहम्मद सिराज (17 रन पर चार विकेट) की नेतृत्व में अनुशासित गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (61 नाबाद) और वशिंगटन सुंदर (49) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 152 रन बनाये जिसके जवाब में गुजरात ने विजय लक्ष्य 14.2 ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की पांच मैचों में यह चौथी हार है जबकि गुजरात ने अब तक चार में से तीन मैच जीतकर अंकतालिका की दूसरी पायदान पर जगह बना ली है।

गुजरात की जीत में सिराज और गिल की भूमिका अहम रही। सिराज ने चार विकेट झटक कर मेजबान टीम को 152 रनों पर सीमित कर दिया वहीं गिल ने साई सुदर्शन (5) और जॉस बटलर (0) का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद संयम बना कर रखा और अंत तक क्रीज में डट कर दूसरे छोर पर पहले सुंदर और बाद में शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (16 गेंद पर 35 रन) की हौसलाफजाई की। सुंदर अपना अर्धशतक पूरा करने से चूके मगर उनके रहते गुजरात को जीत की सुगंध मिल चुकी थी। गिल ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 43 गेंद खेलकर नौ बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। दूसरी ओर आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैदराबाद से उनके घरेलू मैदान पर प्रशंसकों ने एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी मगर तीन हारों को झेलने वाली पैट कमिंस की टीम पर दवाब पहले ही ओवर से नजर आ रहा था जिस पर सिराज ने पहले स्पेल में ओपनर ट्रैविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) को विकेट लेकर मेजबान टीम को करारा झटका दे दिया। अभी टीम का स्कोर 50 रन ही पहुंचा था कि इशान किशन (17) प्रसिद्ध कृष्णा की लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ को पुल करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे।

नीतिश कुमार रेड्डी (31) और हाइनरिक क्लासेन (27) ने हालांकि 50 रन की साझीदारी कर टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया मगर इस बीच इन फार्म क्लासेन साई किशोर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। क्लासेन के आउट होने के बाद रेड्डी का आत्मविश्वास लड़खडाया,नतीजन वह साई किशोर के अगले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे।

पिछले मैच में जुझारु प्रदर्शन करने वाले कामिंडु मेंडिस (1) प्रसिद्ध कृष्णा का दूसरा शिकार बने जबकि अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) का विकेट सिराज के हाथ लगा। कप्तान पैट कमिंस 22 रन बना कर नाबाद लौटे।

प्रदीप

वार्ता

More News
कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई 103 रन के स्कोर पर रोका

कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई 103 रन के स्कोर पर रोका

11 Apr 2025 | 11:14 PM

चेन्नई 11 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण (तीन विकेट), हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 103 रन के स्कोर पर रोका।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया

11 Apr 2025 | 11:06 PM

चेन्नई 11 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण (तीन विकेट और 44 रन) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 59 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। कोलकाता की छह मैचों में यह तीसरी जीत है।

see more..

11 Apr 2025 | 10:40 PM

see more..
वेस्टइंडीज की महिला टीम ने आयरलैंड को छह रन से हराया

वेस्टइंडीज की महिला टीम ने आयरलैंड को छह रन से हराया

11 Apr 2025 | 10:27 PM

लाहौर 11 अप्रैल (वार्ता) चिनेल हेनरी (नाबाद 46), स्टेफनी टेलर (46) और जैदा जेम्स (36) रनों की पारियों के बाद हैली मैथ्यूज (चार विकेट), करिश्मा रामहेक और आलियाह एलीने (दो-दो विकेट) की बदौलत वेस्टइंडीज की महिला टीम ने शुक्रवार आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर के पांचवें मुकाबले में आयरलैंड को छह रन से हरा दिया। बारिश के कारण मैच को 33-33 ओवरों का कर दिया गया था।

see more..