राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 7 2025 2:50PM सारण : अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर घायल कियाछपरा, 07 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रूपगंज मुहल्ला निवासी विकास कुमार अपनी साइबर कैफे की दुकान खोलने पैदल मौना नीम मोहल्ला जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया और चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.