राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 4 2025 2:33PM सारण : आपसी विवाद में वृद्ध व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्याछपरा, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि सहवां गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय(65) गुरूवार की देर शाम अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पहुंचे योगेंद्र साह, सुरेंद्र साह, शैलेश साह, अरुण साह तथा कमलावती देवी के साथ अन्य लोगों ने वीरेंद्र पांडेय पर लाठी-डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।सं.प्रेमवार्ता