राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 4 2025 2:08PM सारण : खेत से शव बरामदछपरा, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में खेत से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर उदित सिंह ढाला स्थित गंडकी नदी के समीप अरहर के खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।सं.प्रेमवार्ता