राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Sep 17 2024 11:41PM
सुलतानपुर में अराजक तत्वों ने खंडित की महात्मा गांधी की प्रतिमा
सुलतानपुर, 17 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ग्राम पंचायत हरसायन नागापुर के छेदुवारी गांव के पास स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने बीती रात खंडित कर दिया। एसडीएम जयसिंहपुर के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। क्षेत्रीय निवासी अमरजीत पांडेय ने आगे बढ़कर तहरीर दी है।
उन्होने बताया कि लखनऊ-बलिया हाइवे के किनारे ग्राम पंचायत हरसायन नागापुर के छेदुवारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 28 वर्ष पुरानी प्रतिमा को अराजकतत्वों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हाईवे से यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने विखंडित प्रतिमा को देखकर मामले की जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। सूचना के काफी देर बाद जब मोतिगरपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत एसडीएम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा से की। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण कुमार पटेल ने बाजार से कपड़ा मंगाकर मूर्ति को ढक दिया।
जिले के थाना मोतिगरपुर के अमरजीत पांडे ने इस बाबत थाने पर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि दियरा चौराहे से लगभग 300 मीटर श्रीराम नगर चौराहा रोड के किनारे गांधीजी की प्रतिमा लगी है, पिछले कई वर्षों से वहां की साफ सफाई उनकी संस्था करती आ रही है। कुछ लोगों की मदद से गांधी जी की टूटी हुई प्रतिमा को बनवाया भी गया था।
सं प्रदीप
वार्ता