Tuesday, Apr 8 2025 | Time 17:32 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सतर्कता ब्यूरो ने राज्यभर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के दफ्तरों पर की छापेमारी

चंडीगढ़ 07 अप्रैल (वार्ता) भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को राज्यभर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आर.टी.ए.) के दफ्तरों और ड्राइविंग टेस्ट केंद्रों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान रिश्वतखोरी और अन्य अनियमितताओं में कथित तौर पर शामिल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में कुल 16 प्राथमिकियां दर्ज की गईं और अधिकारियों ने एजेंटों से 40,900 रुपए नकद बरामद किए, जो ये लोग ड्राइविंग लाइसेंस, टेस्ट व अन्य सेवाएं दिलवाने के एवज़ में वसूलते थे।