राज्यPosted at: Apr 6 2025 6:59PM
सपा नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने किये रामलला के दर्शन

अयोध्या, 6 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद अवधेश प्रसाद ने आज रामनवमी के दिन अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन किये।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रामनवमी के दिन श्रीरामजन्मोत्सव पर रामलला का दर्शन करने के बाद अनौपचारिक रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रामलला से मैंने देश में अमन-चैन बरकरार रखने के लिये आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा कि रामजन्मोत्सव के मौके पर मैंने अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बहू, बेटे व बेटी के साथ भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किये।
सांसद अयोध्या ने कहा“ मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि यहां की जनता ने मुझे सांसद बनाया।”
उन्होंने कहा कि अभी राम मंदिर का काम बाकी है। करीब डेढ़ साल इसको पूरा होने में लगेंगे। श्रीराम का दर्शन कर मैंने प्रार्थना की कि सभी देशवासियों को सुख-समृद्धि और खुशहाली दें। मैंने प्रार्थना की कि जिन मतदाताओं ने मुझे वोट देकर सांसद बनाया है उनकी उम्मीदों पर हम खरे उतरें। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी के सभी रहने वालों की चरणों की धूल को माथे से लगाकर मैंने दर्शन किये।
सं सोनिया
वार्ता