राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 4 2025 8:54PM हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर बरामदबागपत 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बागपत के चांदीनगर पुलिस ने शुक्रवार को हत्या आरोपी से पूछताछ के बाद उससे गांव के ही शमशान घाट से हत्या में प्रयुक्त की गयी रिवाल्वर और एक बलकटी बराबद की।चाँदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव में 28 अक्टूबर की रात्रि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके आरोपी ने बाद में दिल्ली में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर बरामद की गयी। वही आरोपी ने दुश्मनी के चलते हत्या करने की बात भी कबूल की।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 28 अक्टूबर की रात्रि पूर्व प्रधान जयकुमार के आवास पर गांव के ही प्रवीण उर्फ बब्बू व उसका साथी धर्मपाल बैठे थे। जहां उनके बाद ज्ञानेन्द्र ढाका भी वहां पहुंच गया। जहां सभी ने मिलकर उन्होंने पार्टी की। तभी ज्ञानेन्द्र ढाका और उसके साथी ने बब्बू पर हमला बोल दिया। गोली के अलावा बलकटी से भी हमला किया गया था। उपचार को ले जाते समय बब्बू की मौत हो गयी थी जबकि कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र फरार हो गया था। परिजनों ने ज्ञानेंद्र ढाका और उसके साथी के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के कुछ दिन बाद ज्ञानेन्द्र ने दिसम्बर माह में दिल्ली मे सरेन्डर कर दिया था। चांदीनगर पुलिस शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर नौ घन्टे के रिमांड पर थाने लाई। पूछताछ के बाद उससे गांव के ही शमशान घाट से हत्या में प्रयुक्त की गयी रिवाल्वर और एक बलकटी बराबद की। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि ज्ञानेंद्र ने पूछताछ में पुरानी रजिंश के चलते हत्या करना बताया है।सं.संजयवार्ता