राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 5 2025 6:57PM हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ विधेयक लागू नहीं होने दिया जायेगा : तेजस्वीपटना, 05 अप्रैल (वार्ता) बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि बिहार में जब उनकी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जायेगा। श्री यादव ने शनिवार को यहां राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में राजद ने लोकसभा और राज्यसभा में अपनी बातें पूरी मजबूती के साथ रखी और कड़ा विरोध करके इसके खिलाफ वोट दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानो का हितैषी होने का ढोंग करते हैं उनकी पोल खुल गई है। बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जायेगा। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.